अगर जल्द ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होती है, तो वे मणिपुर हिंसा पर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलेंगे। कांग्रेस नेता सचिन पायलट इस बात को स्वीकार करते हैं कि इससे विपक्षी गठबंधन को नई ताकत मिलेगी मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अब राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी बरकरार हो जाएगी। वे चुनाव भी लड़ सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को कांग्रेस नेता, विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ और खुद के लिए किसी मास्टर स्ट्रोक से कम नहीं मान रहे हैं। राहुल गांधी की सजा पर रोक लगना, इससे विपक्षी एकता को मजबूती मिलेगी। कांग्रेस पार्टी के नेता सचिन पायलट कहते हैं, संसद में राहुल की उपस्थिति का निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा। इस साल होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन को ज्यादा मजबूती मिलेगी। संसद में कांग्रेस पार्टी और विपक्ष का दबदबा बढ़ जाएगा।