बाराबंकी। देश की तकदीर बदलनी है तो हम लोगों को हमेशा संघर्ष और बलिदान के लिए तैयार रहना होगा। उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री हिमांशु यादव के संचालन में जिला पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पुरोधा पंडित जनेश्वर मिश्र ‘‘छोटे लोहिया’’ की जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी एवं मासिक बैठक में जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से व्यक्त किए।
पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा कि जनेश्वर मिश्र छोटे लोहिया बहुत ही संघर्षशील व्यक्ति थे उनके संघर्षों विचारों से हम लोगों को बहुत प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। जैदपुर विधायक गौरव रावत ने कहा कि इस दौर में हम संघर्ष से पीछे नहीं हट सकते हैं, पार्टी विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए हम सब को पूरी मेहनत से पार्टी के लिए काम करना है। नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को हम सबको मिलकर गांव गांव जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना है तभी हम जनेश्वर मिश्र के उस सपने को साकार कर सकेंगे जो सपना उन्होंने देश के गरीब कमजोर किसान नौजवान के लिए देखा था।मुख्य रूप से पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, जैतपुर विधायक गौरव रावत, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, पूर्व विधायक रतन लाल राव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, जिला महामंत्री हिमांशु यादव, जिला कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, श्याम प्रकाश त्रिवेदी, श्रीमती मिथिलेश तिवारी, चक्खन यादव, जसवंत यादव, राष्ट्रीय सचिव समीम चैधरी, हुमायूं नईम खान, हिमांशु दीक्षित, राजकुमार वर्मा आदि प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।