रामसनेहीघाट, बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ।वही उपजिलाधिकारी रामआसरे वर्मा तहसीलदार राहुल सिंह नायब तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी,ईओ धीरज सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार मिश्र कोतवाली निरीक्षक अजय त्रिपाठी,एडीओ पंचायत रामप्रकाश सिंह, वनाधिकारी रेन्जर सन्तोष कुमार मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर यादव , राजस्व निरीक्षक महेश वर्मा, कमलेश वर्मा, श्रीनिवास त्रिवेदी, नानकशरन सिंह, सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।कुल वाद की संख्या 72 हैं। जिसमें राजस्व विभाग के 36 में से पांच मामले मौके पर ही निस्तारित हो गये।शेष 31 मामलों को राजस्व निरीक्षक को देकर मामले का निस्तारण करने का आदेश दिया। पुलिस विभाग को 11 शिकायत को कोतवाली निरीक्षक अजय त्रिपाठी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा। विकास के 12, बिजली विभाग को 07, शिक्षा विभाग में 01, तथा अन्य 05 विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपजिलाधिकारी रामआसरे वर्मा ने कहा कि मौके पर जाकर पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए।इस मौके पर संबंधित विभागों के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे सभी को संबोधन करते हुए उप जिला अधिकारी श्री वर्मा ने कहा है कि शासन के मंसा अनुरूप जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें कोताही किसी भी मायने पर ना बरती जाए शिकायत मिलने पर तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।