बाराबंकी। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, की मंशानुरूप एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान विश्व स्तनपान दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का खण्ड विकास बंकी में आयोजन हुआ।विधिक सेवा प्राधिकरण के जिलाध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दूबे के दिशा निर्देशन में एवं प्राधिकरण की सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नाजनीन बानो की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में बीडीओ जितेन्द्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी बंकी ब्लाक श्रीमती निधि सिंह, स0वि0अ0 (समाज कल्याण)मो0 आलम, स0वि0अ0 (पंचायत)अभय शुक्ला, (आई0एस0बी0) अजीत प्रताप सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मो0 सलमान कनिष्ठ लिपिक, मोहित कुमार वर्मा के अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आंगनबाड़ी केन्द्र की लाभार्थी महिलाये व बच्चे उपस्थित रहें।श्रीमती नाजनीन बानो के द्वारा बताया गया कि स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनिया भर के शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर साल 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इसकी शुरूआत अगस्त 1990 में हुई थी। विश्व स्तनपान सप्ताह घोषित किए जाने का उद्देश्य स्तनपान को बढ़ावा देना था, जिससे शिशुओं को सही पोषण और उनका स्वास्थ्य बेहतर किया जा सके। इस मिशन में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और अन्य संगठन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मां का दूध शिशु को कई संक्रमण और बीमारियों से सुरक्षित रखता है। मां का दूध शुरुआती वर्षों के दौरान शिशुओं के लिए जरूरी पोषक तत्वों का एक बेहतरीन स्त्रोत है।
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर के आयोजन से शिविर में उपस्थित आगंनबाड़ी कार्यकत्री एवं उपस्थित महिलाए लाभवान्वित हुई एवं हर्ष व्यक्त किया गया।