बच्चा चोरी की अफवाह पूरी तौर से गलत है अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल ….प्रधानाचार्य विक्रम सिंह
कोठी, बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र सिद्धौर के कस्बा कोठी मे मंगलवार को बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोठी में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर कोठी कृष्णकांत यादव मैं हमराहियो सहित पहुंच कर परिसर में स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं की उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित अध्यापक छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया बच्चा चोर के नाम की अफवाह फैलाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया अफवाहों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है चैराहों ,ग्राम पंचायतों और समस्त विद्यालयों में किसी भी व्यक्ति को भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है बच्चा चोर के नाम पर सिर्फ और सिर्फ अफवाहों का ढिंढोरा पीटा जा रहा है जबकि समस्त थाना क्षेत्रों में ऐसी कोई घटना जानने में नहीं आई है यदि कोई व्यक्ति गलत अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ बड़ी से बड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रासुका तक लगाया जाएगा गांव गली मे लोगों को जागरूक करना हम सभी जिम्मेदार व्यक्तियों का फर्ज है ऐसे में जो लोग महिलाओं, पुरुषों, रिश्तेदारों को भयभीत कर रहे हैं। उन लोगों को कदापि बख्शा नहीं जाएगा वह इस मौके पर शिक्षक तिलकराम वर्मा. मनोज वर्मा. आरके सिंह. रंजीत बहादुर सिंह. बीके सिंह. थाना स्टाफ अतिरिक्त इंस्पेक्टर संजय पांडे. दरोगा फरीद अहमद. थानेश्वर वर्मा. अशोक सिंह. आरपी सिंह दीवान कमलेश यादव ऐसे मैं सम्मानित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।