www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

24/11/2024 6:45 pm

Search
Close this search box.

सदर विधायक ने चैपाल लगा गिनाए सपा सरकार के विकास कार्य

बाराबंकी। क्रांति दिवस के अवसर पर सदर विधानसभा मे जगह जगह पर जन पंचायत का आयोजन सदर विधायक धर्मराज सिह यादव उर्फ सुरेश यादव की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें सदर विधायक श्री यादव ने जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में विकास कार्यों को जनता के सामने अवगत कराते हुऐ एक बार फिर सपा की सरकार सूबे व देश में बनाने की जनता से अपील की।सदर विधायक सुरेश यादव ने बताा कि लखनऊ मेट्रा, आगरा एक्सप्रेस वे लेन, पावर सेक्टर का विकास करना, पुलिस बल का आधुनिकीकरण, कामधेनु योजना, किसान आवा सर्वहित बीमा योजना, किसान बाजारस, यश भारती अवार्ड, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, भूमि सेना, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, आई स्पर्श योजना, ङा राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना, फ्री लैपटॉप योजना, इनोवेशन सेल, इनोवेशन पुरस्कार और स्टेट इनोवेशन फंड योजना, समाजवादी पेंशन योजना व समाजवदी स्वास्थ्य बीमा सहित बहुत सी योजनाएं सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की सरकार में चलाई गई। जिसमें से तमाम योजनाएं योगी सरकार ने बंद कर जनता के साथ धोखा देने वाला कार्य किया है।
सदर विधायक ने कहा कि भाजपा ने तो समस्याएं ही समस्याएं पैदा की है। महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। हर वर्ग परेशान है। प्रदेश में विकास कार्य ठप्प हैं। चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं चैपट हैं।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हाफिज एजाज अहमद,राम चन्द्रर यादव, विधानसभाध्यक्ष विनय यादव, नशीम कीर्ति जी ,सभासद लल्ला यादव, जय किशन यादव बी ङी सी, शिवा यादव बी ङी सी, संदीप प्रजापति, राम लखन प्रधान जफरपुर, विनोद प्रधान धरसनिया, चेयरमैन नगर पालिका नवाबगंज के प्रतिनिधि पति सुरेंद्र सिंह वर्मा, सुऐब प्रधान, बंकी ब्लॉक अध्यक्ष कलाम, निरले बी ङी सी ,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद शरीफ प्रधान, संदीप प्रजापति , सद्दाम अंसारी, सजीवन बाबा आदि लोग उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table