www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 2:32 am

Search
Close this search box.

एक मास के अखण्ड जाप का 16 को पूर्णाहुति के साथ होगा समापन

त्रिलोकपुर, बाराबंकी। 19 वर्ष बाद सावन में पुरूषोत्तम मास(अधिक मास) जिसे मलमास भी कहते है और जिसे शास्त्रों के अनुसार अत्यन्त पावन मास माना गया है इसमें आस्था है कि इस मास में लोगों को धार्मिक आचरण करने से उनका पुण्य अक्षुण्य हो जाता है। इसी परंपराओ के चलते पुरूषोत्तम मास में  एक महीने का अखण्ड ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ जाप बीते मास की 18 जुलाई को त्रिलोकपुर कस्बा के पक्का तालाब स्थित शिव शक्तिधाम में आरम्भ हुआ था। जिसमें श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या इस महाजाप को निरंतर रखे हुए है। जानकारी अनुसार अखण्ड जाप का समापन 16 अगस्त को हवन पूजन के मध्य होगा।
बताते चलें कि त्रिलोकपुर कस्बा स्थित इस शिव शक्ति धाम की महिमा अपरंपार है। इसके पास ही में लगा पीपल का विशाल वृक्ष हजारो साल पुराना है ऐसा यहां के लोगों ने अपने पुरखों से सुना और मानते हैं। इसके पास स्थित शिव सरोवर है जहां दूर दूर से आकर शिवभक्त श्रद्धाभाव से शिवधाम के दर्शन करते है जिससे उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती है। शिव धाम के पास ही दक्षिण मुखी हनुमान की विशाल मूर्ति है जहां मंगलवार को भारी संख्या में बजरंगबली के श्रद्धालु भक्त दर्शन व पूजा अर्चना करने के लिए एकत्र होते हैं।जारी अखण्ड जाप कार्यक्रम के आयोजक कथावाचक व आदर्श समाज सुधार संस्थान के अध्यक्ष पंडित राजेश यादव, उपाध्यक्ष शिवराम मौर्य,सदस्य आलोक मौर्य, शिव नारायण, उमंग, श्यामसुंदर मौर्य, कमलेश पंडित, सुशील कुमार शुक्ला, बजरंग, आदेश समेत बड़ी तादात मे कस्बावासी श्रृद्धालुजन आयोजन की निरंतरता बनाने में जुटे हुए हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table