27/07/2024 9:46 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 9:46 am

Search
Close this search box.

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी बैठक

बाराबंकी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षध्जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दूबे के दिशा नर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार शुक्ल व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशध् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी श्रीमती नाजनीन बानो की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोक अदालत  दिनांकित-09.09.2023 के आयोजनार्थ विभिन्न प्रकृति के दीवानी वादों एव शमनीय अपराधिक वादों को नियत करके निस्तारित कराये जाने के क्रम में दीवानी एवं फौजदारी न्यायालयों के मजिस्ट्रेट स्तर के न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के विश्राम कक्ष में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार शुक्ल नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा की गई, बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों से आगामी लोक अदालत हेतु अब तक चिन्हित वादों के विषय में जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त न्यायिक अधिकारियों को विभिन्न प्रकीर्ण वादों, विभिन्न अधिनियमों के निस्तारण योग्य वादों तथा परक्राम्य लिखत अधिनियम के अधिकाधिक वादों का निस्तारण करने के लिए बल दिया गया। लोक अदालत बैठक में सुझाव दिया गया कि पीठासीन अधिकारीगण अपने अपने न्यायालयों में निस्तारण योग्य सभी प्रकृति के वादों के लिए संबंधित को नोटिस जारी करें तथा नजारत अनुभाग से एवं आवश्यकतानुसार पुलिस विभाग को सम्मन एवं नोटिसों के शत प्रतिशत तामीला राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व कराने हेतु भी निर्देशित करें। राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु न्यायालयों द्वारा न सिर्फ वाद चिन्हित करना है अपितु लोक अदालत के पूर्व चिन्हित वादों को निस्तारण हेतु अंतिम स्तर तक तैयार कर वादों का विवरण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्राप्त कराना सुनिश्चित करें जिससे उक्त विवरण नालसा के वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। बैठक में समस्त न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिकाधिक मामलों का चिन्हांकन कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।इसके अतिरिक्त विशेष लोक अदालत एन0आई0एक्ट प्री-ट्रायल बैठक श्रीमती नाजनीन बानो सचिवध्अपर जिला जज की अध्यक्षता समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट (फौजदारी) के साथ में की गई, जिसमें दिनांकित-12.08.2023 को अयोजित विशेष लोक अदालत में एन0आई0एक्ट से संबंधित वादों के ज्यादा से ज्यादा निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table