कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति पर कसा जाएगा शिकंजा। दरअसल 30 जिलों के इन विद्यालयों में छात्राओं की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाई गई है। प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से मई से जुलाई तक औसत उपस्थिति का ब्योरा लिया गया तो यह हकीकत सामने आई। हाथरस में 30 छात्राएं ही उपस्थित रहीं। स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई गई है। अब यहां पर टीमें गठित कर स्कूलों की जांच होगी और गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले जिलों में मथुरा व अलीगढ़ भी शामिल हैं।
Author: cnindia
Post Views: 2,593