रामसनेहीघाट, बाराबंकी। बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम छंदवल में स्वयं सेवी संस्था बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्वाधीनता आंदोलन के अमर सपूतों की झांकी सजाकर क्षेत्र के ग्राम छंदवल, बड़ी छंदवल, ककरहा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसे हरी झंडी दिखाकर विद्यालय के प्रबंधक रत्नेश कुमार ने शुभारंभ करते हुए रवाना किया। रैली के समापन पर सभी को प्रबंधक ने पंच प्रण का संकल्प भी दिलाया। शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने माटी गीत का सामूहिक गायन किया। तिरंगा यात्रा में कक्षा 5 के छात्र आदर्श कुमार गांधी जी की भूमिका, दुर्गेश सरदार भगत सिंह, सुधीर यादव सुखदेव, कक्षा 3 के छात्र शिवनारायण चंद्रशेखर आजाद, कक्षा दो की छात्रा आराध्या महारानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में नजर आई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बच्चों को देश की आजादी के लिए अपनी जान गवाने वाले वीरों के बारे में जानकारी दी तथा स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक अध्यापक उमेश कुमार, वंदना वर्मा, पूनम रत्नाकर, शारदा रावत, सरिता यादव व अनीता, जियालाल, सरोज सरस्वती आदि ने योगदान किया। इस अवसर पर स्कूल के डेढ़ सौ छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया।