www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

13/11/2024 8:49 pm

Search
Close this search box.

सदर विधायक ने किया सीधा जनसंवाद

बाराबंकी। संपर्क चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकासखंड देवा के ग्राम रामपुर मजरे टिकरापट्टी में अवध राम यादव जी के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर रहे सदर विधायक श्री धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव जी ने ग्रामीणों से सीधा जनसंवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना जिस पर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं विधायक जी से अवगत कराते हुए कहा की जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब हम लोगों को समाजवादी पेंशन योजना और वृद्धा पेंशन योजना मिलती थी और गांवो मे खुशहाली थी जब से यह बीजेपी सरकार आई है तब से किसानों को कोई लाभ नही मिल पा रहा जिस पर माननीय सदर विधायक जी ने इस ग्रामीणों की पीड़ा सुनकर अत्यंत दुख प्रकट करते हुए कहा की जब तक हमें ताकत रहेगी आप लोगों की आवाज को बुलंद करने मे मै कभी पीछे नही हटूंगा यह मैं आप लोगों से वादा करता हूं समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन मैं अपनी निधि से जितना बन पड़ेगा मैं हर संभव कार्य करने के लिए तैयार है यह आपका सेवक आपकी सेवा करने के लिए सदैव आपके साथ है बस एक आवाज देने पर आपका सेवक आपके बीच में होगा यह मैं आप लोगों से वादा करता हूं और आपके गांव मे जो भी  रास्ते नाली खड़ंजा  खराब है मैं उन सभी रास्तों को धीरे-धीरे निस्तारण करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस अवसर पर रामचंद्र बाबूजी, नसीम कीर्ति, वर्तमान प्रधान वीरेंद्र यादव जी टिकरापट्टी, वर्तमान प्रधान कृष्ण कुमार यादव जी महारौङ गौतम रावत जी, जय किशन यादव बी ङी सी ,ङा भूपेंद्र वर्मा जी, विश्राम प्रधान गोपालपुर, बाबुल मिश्रा, संदीप प्रजापति , अनुराग मिश्रा, विपीन यादव, राम गोपाल यादव, अमृत लाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table