सफदरगंज, बाराबंकी। क्षेत्र के अंतर्गत फतेह चन्द जगदीश राय इंटर कॉलेज मैदान में विद्यालय के पूर्व होनहार छात्र एवं सैंड आर्टिस्ट ने आजादी के अमृत महोत्सव पर महापुरुषों की आकृति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। छात्र द्वारा बनाई गई महापुरुषों की आकृति को देखकर एमएलसी स्नातक शिक्षक अवनीश कुमार सिंह व एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने उसकी प्रशंसा की और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया बताते चलें कि सफदरगंज क्षेत्र के फतेह चन्द जगदीश राय इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र अतुल कुमार वर्मा निवासी इंधौलिया के विद्यालय में कई मौकों पर मिट्टी रेत गुलाल सहित कई प्रकार के पदार्थों से मिलाकर मैदान में महापुरुषों की आकृतियां बनाकर अपना हुनर दिखाते रहते हैं । इस बार आजादी के अमृत महोत्सव में आने वाले 15 अगस्त को देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद , सुखदेव, नेता सुभाष चंद्र बोस, राजगुरु, लाल बहादुर शास्त्री सहित कई महापुरुषों की आकृतियों को जमीन पर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी । साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षको ने अतुल कुमार वर्मा द्वारा बनाई गई आकृतियों की सराहना भी की । इस मौके पर एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि महापुरुषों के द्वारा दिए गए संदेश व उनके विचारों से लोगों के मन में देश प्रेम व मानवता जागृत होती है । छात्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्यालय प्रांगण में बनाई गई महापुरुषों की आकृतियों को देखकर विद्यालय आने वाले सभी आगंतुकों ने इसकी सराहना की।