www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 2:34 am

Search
Close this search box.

गौरवशाली इतिहास को सहेजना युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी: सीपी चंद

बाराबंकी। के.डी सिंह ‘बाबू’ ने ड्रिबलिंग और रफ्तार से पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके गौरवशाली इतिहास को सहेजना युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है। एमजी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रशिक्षित यही खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। यह बात गांधी भवन में हॉकी के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी स्व. के.डी सिंह बाबू की जन्मशती पर महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित महात्मा गांधी हॉकी प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य सी.पी चन्द ने कही। इस दौरान मुख्य अतिथि सी.पी. चन्द, विशिष्ट अतिथि के.डी सिंह बाबू के सुपुत्र विश्वविजय सिंह, क्लब के संस्थापक राजनाथ शर्मा, अध्यक्ष सलाहउद्दीन किदवई, नासिर खान समेत खेल प्रेमियों ने एशियन चौंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम को बधाई दी। इस मौके पर खेल प्रेमियों को मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां बांटी। कार्यक्रम से पहले महात्मा गांधी और पद्मश्री के.डी. सिंह बाबू के चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री चन्द ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि हॉकी की चमक धीरे-धीरे वापस लौट रही है। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा अनेक सुविधाएँ दी जा रही है। जिससे वह अपने भविष्य को निखार सकते है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्वविजय सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी स्पोर्ट्स क्लब उन खिलाड़ियों को तैयार कर रहा जिनके अंदर खेल का जुनून है। उनके पास प्रतिभा है लेकिन सुविधाएं नहीं है। ऐसे बच्चे हॉकी को आगे तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। इस दौरान हॉकी समर कैंप में शामिल 40 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और खेल सामग्री देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विनय कुमार सिंह, सरदार आलोक सिंह, अशोक शुक्ला, प्रशाान्त पाण्डेय, नीरज दूबे, पाटेश्वरी प्रसाद, अजीज अहमद, मृत्युंजय शर्मा, साकेत मौर्य, अजीज अहमद, मुजीब अहमद, मो फारूक, रामाशीष वर्मा, अरूण कुमार त्रिवेदी, अखलद अंसारी, अयाज अंसारी, राजू सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मो तौफीक अहमद, भागीरथ गौतम सहित कई लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table