सुल्तानपुर ।पंच रास्ता के निकट पूर्व सभासद अब्दुल हमीद घोसी का पौत्र गिरफ्तार हो गया है।नकली विद्युत माल बेचने पर कम्पनी का कर्मी पुलिस टीम लेकर पहुँचा था।दरअसल पोलीकैब इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि ने कम्पनी की तरफ से जनपद सुल्तानपुर कें हमीद मार्केट में सर्वे कर रहे थें जहां कम्पनी के लोगों को सुचना प्राप्त हुई की पोलीकैब कम्पनी का डुप्लीकेट तार मार्केट मे बेचा जा रहा हैं। मौके पर पहुंचे कम्पनी के प्रतिनिधियों ने सिटी लाइट्स इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर जांच की गई तो पोलीकैब कम्पनी का डुप्लीकेट तार बेचा जा रहा था जहां कम्पनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जांच के दौरान दुकान मालिक साहिल की मौजूदगी में 1.0mm का 08 बंडल,1.5mm का 07 बंडल तथा 2.5mm का 08 बंडल कुल 23 बंडल पोलीकैब का डुप्लीकेट तार बरामद किया गया कंपनी के प्रतिनिधियों ने हमीद मार्केट में नकली तार बेचते हुए दुकान मालिक को पकड़ लिया गया है। कंपनी के लोगों ने दुकानदार के पास से कुल 23 बंडल तार बरामद किए हैं। पोलीकैब इंडिया लिमिटेड के लोगों ने दुकान मालिक और तार को पुलिस के हवाले कर दिया। पोलीकैब इंडिया लिमिटेड की कम्पनी प्रतिनिधि रीशू मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा की तहरीर पर पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। वही कम्पनी के कर्मचारियों ने बताया कि सर्बे के दौरान शिकायत मिली एक दुकानदार उनकी कंपनी पॉलीकेब के नकली सामान बेच रहा है। जिसपर वह अपने साथियों वा कोतवाली पुलिस के साथ दुकान पर पहुंचे। वहां पर दुकानदार ने तार दिखाया तो वह नकली निकला। जिसके बाद कम्पनी वा पुलिस के लोगों ने दुकानदार को मौके पर पकड़ लिया गया पकड़े गए दुकानदार साहिल को पुलिस के हवाले कर दिया।