27/07/2024 12:17 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 12:17 pm

Search
Close this search box.

यूपीएसएसएससी उन्नीस सितंबर से करेगा लेखपाल भर्ती के 8085 प्रमाण पत्रों के मिलान

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए 19 सितंबर से प्रमाण पत्रों का मिलान शुरू करेगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने इस संबंध में सोमवार को निर्देश जारी कर दिया है। प्रमाण पत्र मिलान के लिए 27455 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। अभिलेख परीक्षण संबंधी काम हाईकोर्ट में विचाराधीन रिट याचिका श्रीधर यादव व अन्य में पारित आदेश के अधीन होगा। यूपीएसएसएससी के नोटिस के अनुसार, आयोग ने विज्ञापन संख्या-01- परीक्षा 2022, राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा के तहत कुल रिक्त 8085 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 थी। इस परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को किया गया था। इस परीक्षा के स्कोर के आधार पर राजस्व लेखपाल के पदों पर चयन के लिए अर्हता अभिलेख परीक्षण के लिए चिन्हित 27455 अभ्यर्थियों का रिजल्ट 2 मई 2023 को घोषित किया गया था। इस भर्ती परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में कुछ याचिकाएं दायर की गई हैं। ऐसे में अभिलेख परीक्षण अदालत से पारित होने वाले निर्णय के आधीन होगा। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का विस्तृत कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table