बल्दीराय सुल्तानपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा इसौली स्थित रामलीला चौराहा इसौली इंटरप्राइजेज के निकट सभी देश प्रेमियों की ओर से आजादी का 77 वा स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि पारा चौकी प्रभारी सीएच. सोनकर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी, वही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर 77 वे स्वाधीनता दिवस की बधाई दी। इस मौके पर हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार इंद्रेश कुमार अमित कुशवाहा पंकज प्रह्लाद मिश्रा रजा अब्बास मोबिन विवेक अतुल सौरभ शिवम वारिस सिराज खालिद आदि लोग उपस्थित रहे।
Author: cnindia
Post Views: 2,382