भाविप अलीगढ़ शिवम शाखा द्वारा जयगंज 35 नंबर स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यांग बाल खेल उत्सव मनाया गया।प्रांतीय अध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय,प्रांतीय महासचिव प्रभात रजनीश ने मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा ड्राइंग बनाने के साथ देश भक्ति गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।विस्तार प्रमुख प्रकाश गुप्ता मार्गदर्शक डॉ अनिल वार्ष्णेय गुरु वंदन छात्र अभिनंदन चेयर पर्सन डीके अस्थाना मीडिया प्रभारी विकास भगत उत्तरांजली संपादक रविंद्र राष्ट्रीय शाखा अध्यक्ष शिव शंकर शिव सचिव नूतन गुप्ता कोषाध्यक्ष यतेंद्र कुमार महिला संयोजिका नीलम वार्ष्णेय सह सचिव एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक बिंदु शर्मा शाखा संरक्षक राजकुमार साईं उपाध्यक्ष हरिशंकर वार्ष्णेय संजीव गुड़ वाले हेमू अग्रवाल समाज समाजसेवी शानू चंद्रां स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।प्रांतीय दिव्यांग कल्याण उप चेयरपर्सन संदीप नक्षत्र ने सभी 15 दिव्यांग बच्चों की उनकी खुद की फोटो लगी मोमेंटो सम्मान स्वरूप पा बच्चे भावुक हो गए।सभी दिव्यांग बच्चों को शाखा संरक्षक प्रदीप बाल जीवन के सौजन्य से उपहार वितरित किए गए।कार्यक्रम स्वल्पाहार के पश्चात समाप्त किया गया कार्यक्रम व्यवस्थापक सह सचिव बिंदु विशेष योगदान रहा।अंत में सचिव नूतन गुप्ता द्वारा सभी का आभार प्रकट किया।