www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

14/09/2024 8:18 pm

Search
Close this search box.

विहार में 77 वीं स्वतंत्रता दिवस का हुआ आयोजन कृतज्ञ उपासको/उपासिकाओ ने अमर शहीदों को किया नमन

प्रतापगढ़, उपालि बुद्ध विहार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम विकास अधिकारी राजीव आर्य ने राष्ट्र आजादी के लिए किए गए अमर शहीदों को नमन करते हुए इसे अक्षुण्य रखने पर बल देते हुये उनके सपनों के भारत निर्माण करने हेतु सभी से आवाहन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ0 दयाराम मौर्य “रत्न” ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए संकल्पित मन से स्वतंत्रता आंदोलन के महान सपूतों के आदर्शों पर चलने पर बल दिया ।इस अवसर पर भिक्खु करुणा रक्खित ने सभी के प्रति अपनी मंगलकामनाये व देशनाओं से राष्ट्र,तिरंगे व संविधान से अपनी कृतज्ञता व्यक्त की । कार्यक्रम का संचालन राकेश कन्नौजिया ने किया । इस अवसर पर जगदीश प्रधान, राजेश नागर,सुशील दद्दू, सुरेंद्र प्रताप,भारत बौद्ध, बृजेश सरोज, कंचन बौद्ध,अजय बौद्ध, शिव प्रसाद मौर्य,सविता, रीता, रोशनी बौद्ध,अनिल बौद्ध, बसन्त बौद्ध आदि उपस्थित रहे

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table