27/07/2024 2:38 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 2:38 pm

Search
Close this search box.

समस्त जीव जंतुओं की खुशहाली को देनी होगी जगह: रूस्तम परवेज

बाराबंकी। प्रकृति के समस्त उपहार समस्त जैव मण्डल के लिए हैं किंतु मनुष्य ने अपनी लालसाओं के चलते सभी को नजरंदाज किया है। अपने जीवन की खुशहाली और उन्नति के साथ समस्त जीव जंतुओं की खुशहाली को जगह देनी होगी।
उक्त विचारो विशिष्ट प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एवं जिला वन अधिकारी रुस्तम परवेज ने आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा प्रायोजित तथा गुलजार फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह यंग स्ट्रीम इण्टर कालेज में व्यक्त किये।प्राकृतिक संसाधन का रखरखाव विषयक समारोह में कला एवं भाषण प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए। समारोह के मुख्य अतिथि पंकज गुप्ता पंकी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता ही उन्नति का आधार बनती है।उन्नति और विकास जरूरी है किंतु प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग और दोहन रोकना होगा।समारोह को सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सारंग, मूर्तिकार कृत वर्मा, प्रबंधक कृष्ण मोहन चतुर्वेदी,कवित्री किरन भारद्वाज जी प्रबंधक  गुलजार बानो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मौजूद , संदीप श्रीवास्तव ,साहब नारायण शर्मा,मो सलीम, सोनिया वर्मा, रमेश चंद्र रावत,मो, खालिक, सभासद आलोक वर्मा, सर्वेश कुमार, पूजा पांडे, जैनुल आबेदीन,डां मो सुहेल, गजेन्द्र प्रियांशु, रत्नेश शुक्ला, शरद श्रीवास्तव और सैकड़ो की तादाद में अतिथिगण तथा बच्चे मौजूद रहे अंत में गुलजार फाउंडेशन की सचिव गुलजार बानों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table