www.cnindia.in

become an author

14/01/2025 1:14 am

आगामी भारतीय वर्ष (हिंदू नव वर्ष) की पूर्व तैयारी के पूर्व अभ्यास में शोभायात्रा निकाली गई

आने वाले हिंदू नव वर्ष 2081 की पूर्व तैयारी हेतु जनपद रायबरेली के खंड छतोह, डीह, सलोन ( नगर पंचायत नसीराबाद, परशदेपुर, सलोन) के राष्ट्रीय समाज ने 14 अगस्त 2024 को शाम 3:00 बजे भारत विभाजन दिवस की स्मृति में अखंड भारत संकल्प दिवस पर नसीराबाद रामलीला मेला मैदान से नसीराबाद नगर भ्रमण गुड़ खेत से डेला मोहल्ला होते हुये डाकखाना से अकेलवा मोड़ होकर हाईवे के द्वारा जायस होते हुए मौनी बाबा आश्रम, बाबूगंज सगरा (जनपद अमेठी) पहुंचकर पूजन अर्चन हवन आरती के साथ यात्रा संपन्न हुई।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table