27/07/2024 2:20 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 2:20 pm

Search
Close this search box.

ग्रेटर अलीगढ़ टाउनशिप के लिए कुल 323 हैक्टेयर भूमि का होगा क्रय

शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत ग्रेटर अलीगढ़ टाउनशिप के लिए संबंधित भूधारकों से आपसी सहमति के आधार पर भूमि क्रय किए जाने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में भू-धारकों से आपसी सहमति के आधार पर भूमि क्रय किए जाने के लिए अनुमोदन समिति की द्वितीय बैठक में जिलाधिकारी सर्किल रेट का चार गुना दर को सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई। वीसी एडीए अतुल वत्स ने जिलाधिकारी को भूमि की दरें निर्धारित किए जाने के संबंध में बताया कि ग्राम अटलपुर, मूसेपुर, जिरौली, जिरौली डोर, अहमदाबाद, जतनपुर चिकावटी, ल्होसरा विसावन एवं रुस्तमपुर अखन की भूमि का अधिग्रहण कर ग्रेटर अलीगढ़ टाउनशिप का विकास किया जाना है। जिसके लिए 7 गॉव के 812 किसानों से कुल 323 हैक्टेयर भूमि का क्रय किया जाना है। लगभग 225 से अधिक किसान अपनी सहमति दे चुके हैं, अन्य किसानों से सहमति लेने की प्रक्रिया चल रही है। बैठक में एडीएम वित्त मीनू राणा, एसडीएम कोल रविशंकर, एडीए प्रभारी सचिव अंजुम बी, उपनिबन्धक कोल समेत प्राधिकरण के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table