यूपी में फर्जी तरीके से स्कूल टीचर (Primary School Teacher) की नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों पर एसटीएफ (UP STF) शिकंजा कसेगी. प्राइमरी स्कूलों में बरसों से नौकरी कर रहे इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का खाका तैयार हो गया है. एसटीएफ ने 28 जिलों के 235 फर्जी शिक्षकों की लिस्ट बेसिक शिक्षा विभाग (BSA DG) के महानिदेशक को भेजी है. इन सभी संदिग्धों की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत ये कदम उठाया गया है. बेसिक शिक्षा में हुई इन नियुक्तियों के फर्जीवाड़े की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी. एसटीएफ की लिस्ट से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
Author: cnindia
Post Views: 2,590