मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की मण्डलीय बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह, एटा अंकित अग्रवाल, हाथरस अर्चना वर्मा, कासगंज हर्षिता माथुर, वन संरक्षक राकेश चन्द्रा, जेडीसी सर्वेश चन्द्र यादव समेत सभी मुख्य विकास अधिकारी, सीएमओ उपस्थित रहे। आईजीआरएस रैंकिंग में जुलाई माह में अलीगढ़ 13 वें, एटा 46 वें, हाथरस 52 वें और कासगंज 30 वें स्थान पर रहा। वहीं अलीगढ़ मंडल प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरन्तर शासन स्तर से फीडबैक लिया जाता है और उसी के आधार लर जनपद व मण्डल की ग्रेडिंग होती है। ऐसे में शिकायतकर्ता को संतुष्ट करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा कमिश्नरी में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों एवं योजनाओं में आधार सीडिंग का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में संयुक्त निदेशक कृषि ने बताया कि ओपन सोर्स सत्यापन का कार्य प्रगति पर है। जिसमे अलीगढ़ में 14438, एटा में 6204, कासगंज में 6801 किसानों ने बीमा कराएं।