बाराबंकी। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों व आम जनता के कल्याण के लिए चलाई जा रही बैंकों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। जब किसान खुशहाल होगा तभी बैंक के व्यवसाय में निरंतर वृद्धि होगी।
उक्त विचार ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त शाखा बीबीपुर के तेजतर्रार ,जुझारू, कर्मठ शाखा प्रबंधक नंदन कुमार राय ने संवाददाता से एक साक्षात्कार के दौरान व्यक्त किए। नवागत शाखा प्रबंधक ने बताया कि विगत 29 मई 2023 को उपरोक्त बीबीपुर शाखा में कार्यभार ग्रहण किया है। गौरतलब है कि उक्त बीबीपुर शाखा क्षेत्र में 18 गांव आते हैं जिसमें अजौवा, असदामऊ, देवपुरा, शेषपुर हकीम, बीबीपुर, चांदूपुर, हिम्मतपुर, रसूलपुर, इसरौली सारी, कुम्हरावा, मान्दूपुर, सरायमुहिउद्दीन पुर, अलुवामऊ, कलापुर, सरायपुरखू, मुरलीगंज, सोहावाँ, पथरपुरवा, आदि शामिल है। सबसे दयनीय हालत इसरौली सारी व कुम्हरावा गाँव की है। यहां के तमाम बकाएदार ऋण लेने के बाद बैंक से संपर्क करने में शर्म महसूस कर रहे हैं। बकाएदारों के खिलाफ आरसी व नोटिस जारी करके वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया भी चला रहे हैं ।