www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 4:48 am

Search
Close this search box.

दबंगों के अतिक्रमण हटवाने में असफल साबित हो रहा है तहसील प्रशासन

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। योगी सरकार में दबंग का अतिक्रमण हटवाने पाने में तहसील प्रशासन असफल साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली रामसनेहीघाट के ग्राम महुलारा निवासी तेज बहादुर पुत्र स्वर्गीय मंसाराम ने प्रदेश सरकार के खाद रसद राज्यमंत्री सतीश चंद शर्मा को शिकायत पत्र देकर  न्याय की गोहार लगाई है। जानकारी के अनुसार ग्राम महुलारा निवासी तेज बहादुर की संख्या गाटा 751 रकवा 0.506 हेक्टेयर की भूमि प्रार्थना पत्र वाद संख्या 20220 4120204171 उप जिला अधिकारी के न्यायालय में वाद किया जिसकी प्रथम पेमाइश राजस्व निरीक्षक नानक शरन व लेखपाल सुखबी लाल के द्वारा विगत 28 जून 2022 को की गई किसकी स्थलीय आखयां कार्यवाही  की पत्रावली भी जारी हुई। जब तक पत्थर नसी आदेश होता कि राजस्व निरीक्षक का स्थानांतरण दूसरी तहसील में हो गया। पत्रावली उप जिला अधिकारी द्वारा आदेश 21 नवंबर 2022 को हुआ। परंतु 21 नंबर 2022 से 12 जुलाई तक हल्का कानून को महेश कुमार वर्मा से लगातार फरियाद करता रहा। आज तक उसकी कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई। इस संबंध में जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई गई। कोई कार्यवाही ना होने पर तेज बहादुर ने आयोजित थाना समाधान दिवस रामसनेहीघाट में वाद प्रस्तुत किया। जिसके संबंध दिवस अधिकारी द्वारा हल्का कानूनगो को अवगत कराया। तब भी कोई कार्यवाही नहीं किया। इससे अवैध कब्जेदार सीताराम सुखराम व आसाराम पुत्र गण कल्लू द्वारा कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। आए दिन लड़ाई झगड़ा गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हैं और लगे हुए पेड़ बेच दिए।
पीड़ित ने क्षेत्रीय विधायक खाद रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा में से गुहार लगाकर न्याय की जोरदार मांग किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table