www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

31/10/2024 4:30 am

Search
Close this search box.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाएं रखे सम्बंधित अधिकारी: अविनाश कुमार’

बाराबंकी। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में व्यवस्थाओ को लेकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ने अधिकारियों को बराबर क्षेत्र में सतर्कता बनाए रखने के लिए ताकीद करते हुए तमाम निर्देश दिए। सोमवार को बाढग्रस्त क्षेत्रों मे कटान के बढ़ रहे खतरे व बाढ़ की संभावित संभावनाओं के मद्देनजर डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में बाढ़ की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और प्रभावित स्थानों पर बचाव और राहत कार्य लगातार किए जा रहे हैं। साथ ही कार्यों का लगातार अनुश्रवण भी किया जा रहा है और प्रभावित क्षेत्रों में समुचित साधन एवं सुविधाओं की आपूर्ति की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील रामनगर अंतर्गत बांध पर राहत शिविर में जमका, खुज्झी, सरसन्डा, बतनेरा, हेतमापुर, ललपुरवा, कोडरी मजरों के  व्यक्तियों को भोजन वितरित किया गया। रात्रि के लिए भी यही व्यवस्था है और इस क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश की भी व्यवस्था की गई है। उप जिलाधिकारी रामनगर ने बताया कि घाघरा का जलस्तर कल की तुलना में घटा है। उन्होंने बताया कि जमका, खुज्झी व सरसन्डा में कटान जारी है, जिसके उपाय हेतु प्रभावित परिवारों को पूर्व में ही ग्राम परशुराम विस्थापित कर दिया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार पशु चिकत्सा विभाग की ओर से बंधे पर राहत के तौर पर 15 पशुओ का इलाज एवं 10 पशुओं का टीकाकरण किया गया। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अपेक्षित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को पॉली तिरपाल शीट्स वितरित की गईं। बंधे पर मेडिकल टीम व पशु चिकित्सा टीम मय एम्बुलेंस मौजूद रही जिसमें 57 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा आदि वितरित की गईं। इस क्षेत्र में 08 नावें संचालित हैं, जिनका आमजन उपयोग कर रहे हैं।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी सिरौली के अनुसार उनके क्षेत्र में भी अभी तक बाढ़ से आबादी क्षेत्र प्रभावित नहीं है।  सम्बंधित को सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। उप जिलाधिकारी रामसनेही घाट ने बताया कि उनके क्षेत्र में कोई गांव बाढ़ से प्रभावित नहीं है, पानी घट रहा है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table