मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव जी प्रांगण में सुबह से ही जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक करने वालों की भीड़ लगी रही। इसके पश्चात आज नाग पंचमी के दिन दोपहर 2 बजे से मंदिर प्रांगण में एक भव्य फूल बंगला सजाया गया। फूल बंगला नितिन पंडित द्वारा सजवाया गया। 3 बजे से भोले बाबा का रुद्राभिषेक कराया गया राजघाट से आए पंडित महेश चंद्र व्यास के मंत्रोचारण से सारा मंदिर भोले बाबा की भक्ति में रम गया नाग पंचमी के दिन आज शिवलिंग पर नाग देवता के दर्शन भी किए। रुद्राभिषेक में भगवान भोलेनाथ के 108 नाम द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई व रुद्राभिषेक के बाद भगवान भोले की आरती हुई। रुद्राभिषेक में अंकित वार्ष्णेय, रजत यादव, लकी बालाजी,शेखर गुप्ता, तन्मय वार्ष्णेय, सुमित, राहुल पंडित, शुभम माहेश्वरी, आदि शामिल हुए रात्रि 9 बजे बाबा का भव्य श्रृंगार हुआ।
Author: cnindia
Post Views: 2,415