टिकैतनगर, बाराबंकी। ग्राम बघौली में बुधवार अमृत सरोवर के चारों तरफ दर्जनों पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया जहां देश परदेश में हरियाली पर आरे चलाए जा रहे हैं वही आज ग्राम बघौली में पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के तहतवृक्षारोपण कर होमगार्ड विभाग एवं पुलिस विभाग के लोगों ने वृक्षारोपण कर नई मिसाल कायम की जिसकी प्रशंसा क्षेत्र में लोग कर रहे हैं जिला कमांडेंट होमगार्ड विभाग बाराबंकी के धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया एक पेड़ लगाने पर कई जिंदगियों की रक्षा कर रहे हैं क्योंकि पेड़ से ऑक्सीजन भी मिलती है वायु भी सुध रहती है वही टिकैतनगर कोतवाल संतोष सिंह ने बताया पेड़ पौधे हम मानव जाति की धरोहर है इन को सुरक्षित रखना हम सभी लोगों का कर्तव्य है ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता ने बताया कि हर व्यक्ति को कम से कम 20 पेड़ लगाने चाहिए जिससे वायु शुद्ध हो सके क्योंकि वायु शुद्ध ना मिलने की वजह से कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है इनको रोका जा सके मौके पर मौजूद रहे सहायक कमांडेंट बाराबंकी दिनेश वर्मा व राजेश कुमार अ,व सुधा शुक्ला कंपनी कमांडर दरियाबाद हरिश्चंद्र सम्मानित गण गंगू सिंह राहुल नेता एवं ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।