14/01/2025 12:52 am

www.cnindia.in

become an author

14/01/2025 12:52 am

डीएम ने पीएमजीएसवाई, यूपीडा एवं यूपीसीएलडीएफ द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, यूपीडा और उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि. द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि विकास एवं निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप पूर्ण किया जाए। अधिशासी अभियंता आरईडी ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत जनपद में 25 कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिरौली से पन्हेरा वाया लोहगढ़ मार्ग 79 प्रतिशत, अलीगढ़ रामघाट रोड रायपुर दलपतपुर से जमानपुर 59 प्रतिशत, मथुरा रोड से सासनी रोड 59 प्रतिशत, चौमुहां से गंगीरी 52 प्रतिशत, दौरऊ रोड से वीरपुरा 59 प्रतिशत, पीटीए रोड से मथुरा रोड नया कार्य, अनूपशहर रोड से हिम्मतपुर 63 प्रतिशत, जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अधिकांश कार्य जून मासान्त तक पूर्ण किये जाने थे और अब अगस्त माह भी समाप्ति की ओर है। उन्होंने 15 सितम्बर तक सभी लम्बित कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि. द्वारा कराए जा रहे तीन कार्यों टप्पल के जरतौली, लोधा के मडराक एवं खैर के सुजानपुर में कस्तूरबा गॉधी विद्यालय में एकेडमिक ब्लॉक एवं हॉस्टल निर्माण कार्यों के लिए शासन से पैरवी कर निर्माण कार्यों के लिए अगली किश्त आवंटित कराने के निर्देश दिये। डीएम ने डिफेंस कॉरिडोर में यूपीडा द्वारा कराए जा रहे बाउण्ड्री वाल एवं बॉक्स कल्वर्ट निर्माण की समीक्षा में पाया कि बाउण्ड्रीवाल का कार्य 98 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है जबकि 50 प्रतिशत प्रगति के साथ बॉक्स कल्वर्ट पर कार्य चल रहा है। डीएम ने गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप जल्द से जल्द अवशेष कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table