रामसनेहीघाट, बाराबंकी। बनीकोडर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय लालपुर तथा प्राथमिक विद्यालय सहादतगंज में प्रधानमंत्री विजुअल चंद्रयान दिखाने के कार्यक्रम के पहले ही विद्यालय बंद पाए गए। जानकारी के अनुसार देर शाम जब बनीकोडर खंड शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली गई तो खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जहां-जहां पर टीवी की व्यवस्था है वहां विद्यालय में चंद्रयान का कार्यक्रम चल रहा है और जहां-जहां टीवी नहीं है वहां पर अध्यापकों द्वारा मोबाइल पर दिखाया जा रहा है। जबकि कई ऐसे विद्यालय पाए गए जिस मे ताले लटके हुए मिले। विद्यालय में सन्नाटा दिखा, आसपास भी कोई नहीं दिखाई दिया। लेकिन हद तो यह है कि अधिकारियों के दावों व लिखापढ़ी में के अनुसार सभी परिषदीय विद्यालयों में चंद्रयान का विजुअल कार्यक्रम बच्चों को बकायदा दिखाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव से पूछने पर उन्होंने कहा जाइए देखिए बरसात हो रही है लेकिन सभी स्कूलों में चंद्रयान के कार्यक्रम का विजुअल सरकार की मंशानुसार चलाया जा रहा है, साथ ही विद्यालय के छात्र एवं अध्यापक दोनों मौेके पर मौजूद हैं। साथ ही जब उनसे अमूमन में ताला बंद होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सूचना निकालकर ही बता पाएंगे कि कितने विद्यालय में चंद्रयान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ऐसे तो नहीं बता सकते हैं कि चंद्रयान का कार्यक्रम में पूरी तरह सभी विद्यालय में नहीं चलाया जा सका है लेकिन जहां टीवी की व्यवस्था रही उन विद्यालय में चंद्रयान का कार्यक्रम को विजुअल से जोड़कर बच्चों द्वारा देखा जा रहा है। लेकिन वही जनता जनार्दन की माने तो जिन विद्यालय में ताले लगे हुए हैं वहां कोई कार्यक्रम नहीं चल रहा था।