21/12/2024 10:36 pm

www.cnindia.in

become an author

21/12/2024 10:36 pm

ग्राम पंचायत बावनगढ़ में चारा घोटाला के बाद गौशाला के चरबाह की फर्जी तरीके से राशि का भुगतान का मामला

मऊगंज- विगत कुछ दिवस पूर्व मऊगंज जिले के हनुमना जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बावनगढ़ के गौशाला ब्रम्हागढ मे सरपंच राकेश साकेत पिता रामसजीवन साकेत द्वारा फर्जी तरीके से चारा भूसा का भुगतान कराया गया था वही अब सरपंच अपने भाई मुकेश साकेत और राजेंद्र साकेत पिता रामसजीवन साकेत के खाते में 54000 एवम 54000 वहीं राकेश कुमार साकेत के पुत्र अजय कुमार साकेत के खाते में 33000 रुपए राशि का भुगतान फर्जी वेंडर बनवाकर उनके खाते में गौशाला एवम अन्य राशि का भुगतान कराया गया है सचिव द्वारा जब फर्जी भुगतान हेतु मना किया तब सरपंच द्वारा हरिजन एक्ट के तहत प्रथिमिकी दर्ज कराने की धमकी दी जाती है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table