प्रतापगढ़ | अम्मा साहेब ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक श्री शिव प्रकाश मिश्र ‘सेनानी’ जी के पूज्य पिता महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चन्द्र दत्त सेनानी जी की पुण्य तिथि पर सोमवार दिनांक 28 अगस्त को अखिल भारतीय श्री चन्द्र दत्त स्मारक न्यास द्वारा आयोजित होंगे अनेक सामाजिक कार्यक्रम | महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चन्द्र दत्त सेनानी जी द्वारा अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ खुली बगावत करते हुए स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारियों का साथ देने के लिए पायलट की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया गया तथा ब्रिटिश सरकार ने उनका त्याग पत्र स्वीकार करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर कारागार में डाल दिया परन्तु उन्होंने समझौतावादी बनना स्वीकार नहीं किया | बाल्यकाल में भी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चन्द्र दत्त सेनानी जी ने यूनियन जैक को उतार कर फेंक दिया था जिसकी वजह से उन्हें उनके साथियों के साथ गिरफतार कर जेल भेज दिया गया था | उन्हें उनकी पुण्य तिथि पर याद किया जाएगा तथा उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी | उक्त अवसर पर समाजसेवियों और प्रबुद्धजनों द्वारा उन्हें याद किया जाएगा |अम्मा साहेब ट्रस्ट महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चन्द्र दत्त सेनानी जी को उनकी राष्ट्र भक्ति के लिए विनम्रतापूर्वक नमन करती है तथा उनका वंदन और अभिनन्दन करते हुए उनके प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है |