सिद्धौर, बाराबंकी। सावन के अंतिम सोमवर को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का ताता लगा था। भारी संख्या में पहुंचे भक्त देवाधि देव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए परेशान दिखे।भोर पहर से ही श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। बम बम हर हर महादेव के उद्घघोष से मंदिर परिसर से लेकर मार्ग तक वातावरण गूंजाय मान हो गया। महंत अनिल पुरी ने बताया की कतार वद्ध श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भ ग्रह में प्रवेश दिया जा रहा है।इस मौके पर नायब तहसीलदार सीताराम कानूनगो मंसाराम, लेखपाल आनंद प्रकाश,चैकी प्रभारी छुट्टठू चैधरी अपनी टीम के साथ एवं मंदिर कमेटी के सत्यनाम सिंह वर्मा गुड्डू, डॉ राजेंद्र वर्मा, तेज बक्स सिंह, अखिलेश यादव जितेंद्रवर्मा, बुद्धू रामचंद्र सहितकमेटी थे लोग मुस्तैदी से व्यवस्था देख रहे थे।
Author: cnindia
Post Views: 2,383