बाराबंकी। समाजवादी विचारधारा के स्तम्भ बुधराम विश्वकर्मा की मृत्यु से समाजवादी विचारधारा को आधात लगा है। उनका जीवन सादगी पूर्ण आम जनमानस के बीच से और सबके सुख-दुख में हमेशा तत्पर रहने वाले समाजिक व्यक्ति थें उनका सम्पूर्ण जीवन आम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है। यह उदगार क्रान्ति महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए महासभा के प्रदेश संयोजक राजेन्द्र वर्मा ‘‘पप्पू’’ व्यक्त किये। श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष पवन वर्मा ने स्व0 मास्टर साहब के चरणों में अपने पुष्प अर्पित किये अन्य लोगों के अलावा श्रद्धाजंलि सभा को रामानन्द विश्वकर्मा, विरेन्द्र वर्मा ‘‘नेवली’’, राजेन्द्र वर्मा, शैलेेन्द्र प्रसाद वर्मा, राजेश वर्मा, ओमकार विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी अशफाक अली, संजू गुप्ता, राम शंकर विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।