बाराबंकी। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलकर साम्प्रदायिक ताकतो को बेनकाब करके 2024 के आम चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाना ही हमारा प्रथम लक्ष्य होगा देश के प्रधानमंत्री की अपने उद्योगपति मित्रो पर विशेष मेहरबानी, बढती हुयी महंगाई, बेरोजगारी, दलित उत्पीडन, महिला सुरक्षा, किसान विरोधी भाजपा सरकार की हकीकत आवाम तक पहुंचाना ही मेरा ध्येय होगा, कांग्रेस पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने हम पर भरोसा करके प्रदेश के प्रवक्ता पद पर मनोनीत करके जो जिम्मेदारी मुझे सौपी है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मनोनयन किये जाने पर शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार। उक्त बाते नवमनोनीत प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता तनुज पुनिया ने अपने स्वागत के पश्चात् प्रथम सम्बोधन में कही। उनका स्वागत करते हुए कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष विजयपाल गौतम ने अपने संगठन के पदाधिकारियो के साथ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का चित्र नव मनोनीत प्रदेश प्रवक्ता को देकर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाये दी।
मध्यजोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोनयन पर उन्हे बधाई एवं शुभ कामनाये देने वालो में मुख्यरूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, जिला प्रवक्ता सरजू शर्मा, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, विजय पाल गौतम, सिकन्दर अब्बास रिजवी, शबनम वारिस, के0सी0 श्रीवास्तव, सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।