www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 3:05 am

Search
Close this search box.

कैदी बने डोनाल्ड ट्रंप ने जुटाए दो दिन में 70 लाख अमेरिकी डॉलर

जॉर्जिया में चुनाव परिणाम पलटने के आरोप में फुल्टन काउंटी की जेल में ट्रंप का कैदी के तौर पर जो फोटो खींचा गया। उस तस्वीर ने लोगों में ट्रंप के प्रति सहानुभूति बढ़ा दी है। इसके वायरल होने के बाद चुनावी चंदे के तौर पर दो दिन में उन्हें 70 लाख अमेरिकी डॉलर मिले। फुल्टन काउंटी जेल में आत्मसमर्पण के बाद जेल में डोनाल्ड ट्रंप की मग शॉट (जेल में कैदी की कंधे से ऊपर की तस्वीर) तस्वीर ली गई थी। इस तस्वीर में ट्रंप काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। खुद ट्रंप ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जारी किया था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। तस्वीर के सामने आने के बाद ट्रंप के समर्थन में लोग खुलकर सामने आ गए। उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ। गुरुवार और शुक्रवार को मात्र दो दिन में उन्होंने 70 लाख डॉलर यानि करीब 57 करोड़ रूपये का चंदा जुटा लिया। ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेंग ने बताया कि अकेले शुक्रवार को ही करीब 40 लाख डॉलर का चंदा मिला, जो किएक दिन में मिला सबसे ज्यादा चंदा है। कई मामलों में आरोपी ठहराए जाने के बाद भी ट्रंप की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। यही वजह है कि वह अभी भी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में सबसे दमदार उम्मीदवार बने हुए हैं और अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले काफी आगे हैं। ट्रंप बाकी उम्मीदवारों के मुकाबले अभी भी टॉप पर हैं। वह बीते तीन हफ्तों के अभियान के बाद ट्रंप अब तक करीब दो करोड़ डॉलर का चंदा जुटा चुके हैं। अगर 2023 की पहली छमाही की बात करें तो ट्रंप ने 53 लाख डॉलर जुटाए हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table