27/07/2024 12:16 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 12:16 pm

Search
Close this search box.

मनरेगा पार्क अब कालिकन भवानी मंदिर मे आकर्षक का केन्द्र -प्रधान रज्जू उपाध्याय वरूण बृक्ष की तरह छायादार बृक्ष लगाये पंचायत-जिला पंचायत राज अधिकारी

संग्रामपुर। अमेठी। प्रसिद्ध प्राचीन पौराणिक कालिकन भवानी मंदिर धाम परिसर अब प्रकृति का स्वरूप धारण कर रहा है। धर्म स्थल जहाँ आस्था का प्रतीक रहा। अब शन्ति का प्रतीक के रूप मे धर्म स्थल उभर कर आया। यह प्रकृति स्वरूप नही है। इसे मूर्ति रूप ग्राम पंचायत भौसिहपुर के प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय उर्फ रज्जू उपाध्याय दे रहे है। मनरेगा पार्क का निर्माण करवाया। जो लोग को खूब भा रहा है। बिकास खण्ड संग्रामपुर मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर मनरेगा पार्क ब्लाक का शोभा बढा रहा है। जैविक तकनीक से गुलाब के फूल की पौध तैयार कर स्वरोजगार के अवसर लोगो को मिल रहा है। केचुआ से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर मनरेगा पार्क के पौथ मे मजदूर डालकर फूलो की महक लोगो को आकर्षित कर रही है। फूल,छायादार बृक्ष,शोभाकार बृक्ष इस पार्क को नयी पहचान दे रहे है। सहायक बिकास अधिकारी पंचायत संग्रामपुर हरि शंकर सिंह ने बताया कि कालिकन भवानी मंदिर धाम परिसर मे मनरेगा योजना से बेहतर प्रदर्शन का प्रयास चल रहा है। भौसिहपुर मनरेगा पार्क स्थापित हो चुका है। लोगो मे आकर्षण का केन्द्र बन गया। मनरेगा योजना से मन्दिर धाम को अति सुरम्य और आकर्षक बनाने का प्रयास है।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कान्त यादव का कहना है कि ग्राम पंचायत भौसिहपुर के पस्ताव पर प्रशासन प्रमुखता से बिचार करेगा। प्रसिद्ध प्राचीन पौराणिक कालिकन भवानी मंदिर परिसर मे “वरूण बृक्ष “लगे है। जिनके रोपण की जानकारी नही है। लेकिन इतनी घनी छायादार बृक्ष मंदिर धाम परिसर मे आकर्षण के केन्द्र बने हुए है। ऐसे बृक्ष ग्राम पंचायत लगाये कि चर्चा के साथ आकर्षण का केन्द्र बन जाए।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table