www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

06/10/2024 1:05 pm

Search
Close this search box.

बीजेपी करा सकती है समय से पहले लोकसभा चुनाव, रैलियों के लिए बीजेपी ने बुक किए सभी हैलीकॉप्टर:ममता बेनर्जी

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। सीएम ममता बनर्जी ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा दिसंबर 2023 में ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। उन्होंने बताया कि बीजेपी ने चुनाव में प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर भी बुक कर लिए हैं। ममता बनर्जी ने ये बयान टीएमसी युवा विंग की एक रैली में दिया। ममता बेनर्जी ने टीएमसी युवा विंग की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी लगातार तीसरी बार देश की सत्ता में लौटती है तो देश को तानाशाही शासन का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार का तीसरा कार्यकाल यह तय करेगा कि देश को तानाशाही शासन का सामना करना पड़े। इसके अलावा सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही देश में रह रहे समुदायों को दुश्मन बना दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वे फिर सत्ता में लौटे तो देश में नफरत का बीज बो देंगे और इसे नफरत का देश बना देंगे। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने बंगाल में तीन दशक तक शासन करने वाली सीपीआई एम को भी सत्ता से उखाड़ फेंका था और अब लोकसभा चुनाव में वे भाजपा को हराकर दम लेंगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table