डीएलएड (पूर्वमेंबीटीसी) सत्र 2023 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर सेशुरू होगी। शासन के विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार की ओर सेजारी कार्यक्रम के मुताबिक आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी है डीएलएड (पूर्वमेंबीटीसी) सत्र 2023 मेंप्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर सेशुरू होगी। शासन के विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार की ओर सेजारी कार्यक्रम के मुताबिक आवेदकों की स्टेट रैंक 12 सितंबर को जारी होगी और प्रवेश प्रक्रिया 20 नवंबर तक पूरी होगी। प्रशिक्षण 21 नवंबर से शुरू होगा। इस बीच सोमवार शाम तक चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने डीएलएड में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमेंसे 2.25 लाख ने फीस जमा करते हुए ऑनलाइन आवेदन की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं।
Author: cnindia
Post Views: 2,581