राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में 9 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, अलीगढ, बाह्य स्थित न्यायालयों में एवं तहसील स्तर पर किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए सोमवार को मनोज कुमार अग्रवाल, अपर जिला जज कोर्ट संख्या 1 नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक दौरान अनामिका लीड बैंक केनरा बैंक, जितेन्द्र कुमार गौतम जिला समन्वयक यूनियन बैंक, अरूण प्रबन्धक बैंक ऑफ इंण्डिया, अशोक कुमार मिश्रा प्रबन्धक इण्डियन बैंक, चेतनराज गुप्ता प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक, शिवओम शर्मा जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैक, क्यू0 आर0 जिलानी प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, पंकज अस्थाना प्रबन्धक बैक ऑफ बडौदा, प्रतीक गुप्ता प्रबन्धक बैक ऑफ महाराष्ट्र उपस्थित आए। बैठक में उपस्थित आये सभी बैंक प्रबन्धकगण को निर्देशित किया गया कि कुछ बैंको के द्वारा अभी तक चिन्हित मामलों की सूची व हस्ताक्षर कराये जाने के लिए सम्मन प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किये गये जो अत्यन्त ही आपत्तिजनक है। जिन बैंको के द्वारा अभी तक चिन्हित मामलों की सूची व सम्मन हस्ताक्षर कराये जाने के लिए प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किये गये है वे अविलम्ब चिन्हित मामलों की सूची व सम्मन हस्ताक्षर कराने के लिए प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत करे। इस संदर्भ में आप अपनी-अपनी शाखाओं के सभी प्रबन्धकगण, प्रतिनिधिगण को सूचित करें।