बाराबंकी। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में साफ सफाई, चिकित्सा सुविधा एवं राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सम्बंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ इन कार्यों को सम्पन्न करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है तथा फागिंग, दवा छिड़काव आदि के कार्य और अधिक सघनता से सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी, रामनगर ने बताया कि आज तहसील रामनगर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाबा पुरवा मजरे बतनेरा वितरित होने वाले राशन किट की संख्या-43, बेलहरी मजरे बतनेरा में 27 राशन किट वितरित किए गए। इस प्रकार कुल 70 राशन किट का वितरण किया गया। आज नाव संचालन-05 तथा उपचारित मरीजों की संख्या-63 रही। क्षेत्र में घाघरा का जलस्तर कल की तुलना में कम हुआ है। प्राप्त सूचना के अनुसार पशु चिकत्सा विभाग की ओर से बंधे पर राहत के तौर पर 09 पशुओ का इलाज एवं 10 पशुओं का टीका करण किया गया एवं प्रभावित लोगों के मध्य 70 तिरपाल एवं 70 जरीकेन को वितरित किया गया।साथ ही सम्बंधित को अपेक्षित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी, सिरौलीगौसपुर ने बताया कि उनके क्षेत्र में सरयू का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सामान्य है। उपजिलाधिकारी, रामसनेहीघाट ने बताया कि उनके क्षेत्र में स्थिति सामान्य है।