www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 2:07 am

Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

रामनगर, बाराबंकी। जिले की तहसील रामनगर के अंतर्गत सूरतगंज बाढ़ क्षेत्र के सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद पहुंचे तो पूरा शासन प्रशासन हाईएलर्ट पर रहा। जहां प्रशासन द्वारा मीडिया को मौके पर पहुंचाने के लिए कोई कवायद नहीं की गई वहीं कवरेज को लेकर तमाम मीडिया कर्मी जो गाहे बगाहे मौके पर पहुंच गए थे इधर उधर मारेमारे फिरते ही नजर आए। तो वहीं हवाई सर्वेक्षण कर महादेवा पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पहले देवाधिदेव महादेेव के दर्शन पूजा अर्चना की इसके बाद अन्य दूसरे कार्यों को क्रम से संपादित किया। बताते चलें कि सूबे के आला हाकिम योगी आदित्य नाथ के आगमन को लेकर पूरा शासन प्रशासन सर्तक रहा। मुख्यमंत्री के आने में कई बार समय परिवर्तन को लेकर भी उनकी प्रतीक्षा में पहुंच ग्रामीण व सरकारी कर्मचारी भीषण गर्मी में उनका इंतजार करते दिखाई दिए। जहां उन्हें तीन बजे गोण्डा के लिए प्रस्थान करने का समय सूचना विभाग की जानकारी अनुसार निर्धारित था तो प्रस्ताथ के समय के आसपास ही उनका आगमन जनपद में हो पाया। सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा, नदी के उस पर बाढ़ वाले इलाकों में बसे लोग इस पार बसना चाहें तो सरकार उनके लिए नई कॉलोनी बसा देगी। इसके अलावा उन्हें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करा देगी। इसके लिए मैंने अफसरों को सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये हैं।ष् बता दें कि सीएम बाराबंकी की रामनगर तहसील क्षेत्र के हेतमापुर गांव पहुंचे। इसके बाद रामनगर पर्वतपुर, सरसंडा, जमका और खुज्जी समेत दूसरे बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद लोधेश्वर महादेवा ऑडिटोरियम में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की।
सीएम ने महादेवा ऑडिटोरियम में बाढ़ प्रभावितों को राहत किट का वितरण किया। साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया। सीएम ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए स्थाई समाधान करेगी। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को भी निर्देशित किया है। डबल इंजन की सरकार आपदा के समय आपके साथ खड़ी है। पीड़ितों की हरसंभव मदद की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन से आपदा राहत के मुआवजे की धनराशि देने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि मकान गिरने पर नया मकान पीएम और सीएम आवास योजना के जरिये दिया जाएगा। पूजा में उनके साथ प्रदेश के राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद सतीश चन्द्र शर्मा, स्थानीय सांसद माननीय उपेन्द्र सिंह रावत, पूर्व रामनगर विधायक शरद अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक सिंह कुशमेश आदि तमाम भाजपा नेता भी सम्मिलित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table