रामनगर, बाराबंकी। जिले के अंतर्गत मरकामऊ निवासी छात्र आशुतोष मौर्य पुत्र राम सुहावन मौर्य, निवासी मरकामऊ जनपद बाराबंकी ने हिंदी विषय से जेआरएफ परीक्षा 2023 उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता व गुरुजनों के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया। जानकारी करने पर आशुतोष मौर्य ने बताया कि हमारी सफलता का राज माता-पिता जिन्होंने मुझे पढ़ाया हमारा खर्चा वहन किया और उसके साथ-साथ सबसे बड़ा संरक्षण हमारे गुरुवर डॉक्टर अखिलेश कुमार वर्मा जी का है जिन्होंने अहर्निश पुत्रवत स्नेह देते हुए अपने सानिध्य में रखकर मुझे पढ़ाया लिखाया और उन्हीं के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन से हमने आज जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण किया है। यदि इसी तरह से गुरु जी का साथ मिलता रहा तो अभी आगे और भी कुछ करने की अभिलाषा है। हमारे गुरुवर श्री वर्मा का यह स्वभाव ही है कि अपने छात्रों को पुत्रवत स्नेह करते हुए पढ़ाई, लिखाई यहां तक की कॉपी, कलम, किताबों का भी सहयोग करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहते हैं, और उनके पढ़ाये हुए बच्चे 2023 परीक्षा में तीन छात्र यूजीसी नेट व दो छात्र जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गुरु डॉक्टर अखिलेश कुमार वर्मा व अपने महाविद्यालय का नाम रोशन करते हुए परचम लहराया है।