सिद्धौर, बाराबंकी- लगभग एक सप्ताह पूर्व असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता की धारदार हथियार से चाकू मार कर हुए हत्या के मामले में उसके भतीजे व वारदात में शामिल एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो मृतका का भतीजा बताया जा रहा है। पूरा मामला तारतार होते रिश्तों के साथ-साथ अवैध संबंधों की दास्तान भी खोल रहा है जिससे इंसानियत एक बार फिर शर्मसार हुई है।
एक सप्ताह पूर्व थाना असन्द्रा क्षेत्र के नसीपुर मजरे मन्सारा गांव में एक विवाहिता की हत्या हुई थी। जिसका खुलासा करते हुए असन्द्रा पुलिस ने पर्दाफाश करने का दावा किया है। घटना के दिन ही भतीजे के हाथ में चोट लगने और इलाज करने की पूछताछ में मामला उजागर हुआ।भतीजे व चाची के अवैध संबंध के चलते हत्या में शामिल उसके भतीजे श्रवण कुमार व एक अन्य साथी राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर उनसे पुलिस ने आला कत्ल बरामद करते हुए दोनों को जेल भेजा दिया।एक सप्ताह पहले असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच गई 42 वर्षीय विवाहिता की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पति ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने जांच शुरू की।मृतका के सगे भतीजे आरोपी श्रवण कुमार द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। थाना अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भतीजे श्रवण कुमार व उसके साथी राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि करीब 10 साल पहले से चाची से अवैध संबंध थे। लेकिन 5 साल पहले उसकी शादी हो गई।वह पहले की भांति ही संबंध बनाने एवं रुपये देने का दबाव बनाती थी।आए दिन झगड़े से उसका परिवार टूटने की कगार पर आ गया था।चाची से पीछा छुड़ाने के लिए गांव के ही अपने दोस्त राजेन्द्र कुमार के साथ हत्या की योजना बनाई।उसको शौच का बहाना बुलाकर हत्या करना स्वीकार किया।
उधर, घटना के ही दिन भतीजे के हाथ में चोट लगना व इलाज कराना पूछताछ में उसके पसीने छूटने लगे। उसके द्वारा ही बताए गए निजी चिकित्सक से पूछताछ हुई।उसके द्वारा बाइक से गिरकर चोटिल हुए जाने की बहाने बाजी शुरू हो गई। पुलिस हिरासत लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की। तब मामले का खुलासा हुआ। जिससे शस्त्र अधिनियम की धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए दोनों को जेल भेजा गया है।