www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:53 am

Search
Close this search box.

हरे भरे पेड़ों पर चलाया गया आरा, कई दिनों बाद भी कार्यवाही शून्य

टिकैतनगर, बाराबंकी। कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत गौरा कुर्मियान गांव में हरी शीशम व हरे भरे आम के दर्जनों पेड़ों पर वन माफियाओं के द्वारा आरा चलाया गया और कई दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
एक तरफ भाजपा सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार वृक्षारोपण करा रही है तो वहीं वन माफियायो के द्वारा  स्थानीय  वन विभाग की मिलीभगत से दिन दहाड़े हरे भरे पेड़ों पर आरा चलाया रहा है। जिसमें गौरा कुर्मियान, कयामपुर, गुलचप्पा, अद्रा सहित तमाम गांव शामिल हैं कार्यवाही न होने के कारण इस समय जिले में वनमाफिया बड़े स्तर पर सक्रिय हो गए है जिनके हौसले बुलंद होते ही जा रहे हैं और इनका आतंक इतना बढ़ गया है कि दिन दहाड़े वन कर्मचारियों की मिलीभगत से बेशकीमती हरे-भरे सागौन आम शीशम, नीम के छायादार पेड़ों को काटकर धरती को वृक्षहीन करने में लगे हुए हैं।
इतना ही नहीं प्रभावशाली पुलिस गस्त के बावजूद भी वन माफिया हरे-भरे  आम व शीशम के कई पेड़ सहित आम के दर्जनो पेड़ काटकर उठा ले गए। ग्रामीणों एवं सूत्रों की मुताबिक काटे गए पेड़ बेशकीमती है और वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से बारिगबाग चैकी क्षेत्र व सुखीपुर चैकी क्षेत्र में वन माफिया दिन पर दिन तेजी से फल फूल रहे हैं। पूर्व में कई बार शिकायत के बाद एवं खबर प्रकाशित होने के बावजूद भी माफियाओं की ऊंची पहुंच के कारण कार्यवाही से बच जाते हैं।
वहीं वन विभाग के द्वारा कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती है जिससे वनमाफिया व अवैध ठेकी मालिकों के हौसले बुलंद हैं।
अब देखना यह है कि वन विभाग इस पर क्या कार्यवाही करता है। या पूर्व की तरह इसको ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
अधिकारियों को जरिए दूरभाष पर सूचना देने के बाद भी कार्यवाही शून्य इस संबंध में मीडिया कर्मियों के द्वारा संबंधित अधिकारियों को कई दिनों पूर्व सूचना दी गईं थीं और खबरें भी प्रकाशित हुईं थीं लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जो खबर लिखे जाने तक शून्य रही।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table