थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र देव सैनी रोड फेस सेकंड निवासी विजयलक्ष्मी गौतम पत्नी राम प्रकाश गौतम 30 अगस्त की सुबह बच्चों को साथ लेकर अपने मायके सिकंदर राऊ गई थी पति के साथ घर सुना रह गया आजा चोरों ने रात्रि को में गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी 50000 कानों के कुंडल सोने की चेन तीन अंगूठी दो जोड़ी पेज चांदी की एक कांदोनी चुरा कर ले गए सुबह जब पड़ोसी की नजर गेट पर पड़ी तो उसने शोर मचा दिया सूचना मकान स्वामी को दे दी जानकारी मिलते ही मकान स्वामी घर पर आ गया अपने परिवार सहित जानकारी पुलिस को दे दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई मकान स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दिया।
Author: cnindia
Post Views: 2,620