हैदरगढ़, बाराबंकी। अवैध तमंचे के साथ दो सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक युवक के फोटो के मामले में थाना सुबेहा पुलिस का अभी तक ढ़ुलमुल रवैया बरकरार है, कार्यवाही को कौन कहें पुलिस ने अभी तक मुकदमा तक नहीं पंजीकृत किया है। अब उक्त अवैध तमंचेधरी पर गांव के ही रहने वाले एक युवक ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करायी है। थाना सुबेहा क्षेत्र के पूरे वैश्य मजरे थलवारा गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह ने आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बताया कि बीते 8 अगस्त को गांव के ही रहने वाले संजीव कुमार द्वारा उसे लाठी डंठो से मारा पीटा गया था। जिसके बाद हमारे द्वारा मुकामी पुलिस को तहरीर देकर मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसके बाद से ही उक्त युवक द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने लगी है। कृष्ण कुमार सिंह ने शिकायत में आगे उल्लेख किया है कि गांव के रहने वाले संजीव कुमार का अवैध तमंचे के साथ फोटों शोशल मीडिया पर लगातार कई दिनों से वायरल हो रहा है। आरोप है कि संजीव कुमार वहीं अवैध तमंचा लेकर गांव में घूमता है और लगातार उसके द्वारा हमें जान से मारने की धमकी भी दी जा है। जिसके बाद अब पीड़ित ने आइजीआरएस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।बताते चलें कि अवैध तमंचे के साथ वायरल हुए युवक के फोटों को करीब दो सप्ताह से अधिक समय बीतने को है, परंतु मुकामी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं अमल में नहीं लायी गयी है यहाँ तक की अवैध तमंचा रखना संगीन अपराध है इसके बावजूद भी अभी तक पुलिस ने मुकदमा तक नहीं पंजीकृत किया है। इस सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी जेएस अस्थाना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक उक्त मामला हमारी संज्ञान में नहीं था, अब यह मामला हमारे संज्ञान में आया है जाँच कराकर कानूनी कार्यवाही की जायेंगी।