www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:58 am

Search
Close this search box.

डीएम व एसपी ने सिरौलीगौसपुर में सुनी 86 शिकायतें, 05 की निस्तारित

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। सम्पूर्ण समाधान दिवस सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एंव तहसीलदार वैशाली अहलावत के संयोजन में हुआ जिसमे कुल 86 शिकायतें आंयी  5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया है।सम्पूर्ण समाधान दिवस मे फरियादियों को मनोयोग से जिला अधिकारी अविनाश कुमार एंव पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने सुना एंव सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों को शिकायतों का गुणवक्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने वरासत के मामलों को संज्ञान में लेते हुए शीघ्राति शीघ्र वरासत करने के निर्देश दिए। ग्राम शहरी के प्रदीप की जमीन का एग्रीमेंट के बहाने 2017 में रजिस्ट्री करवा ली गई थी जब कि जमीन बैंक में बन्धक थी की जांच एस डी एम सिरौलीगौसपुर को सौंपते हुए शिकायत कर्ता को दीवानी न्यायालय से बैनामा निरस्त कराने की बात कही है। थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम सुर्रा के शिवम श्रीवास्तव ने वरासत करने का पत्र दिया। भारतीय किसान संगठन के चैधरी ज्वाला सिंह सन्तोष तिवारी ने आपूर्ति विभाग एंव ग्राम इंटोरा के साहेब लाल सुखरानी मीना ममता सुनीता आदि के शौंचालय की आई डी डिलीट कर देने की शिकायत की। रामकिशोर वर्मा थानाडीह ने चार माह से बिगडे पडे इंण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प को सही करवाने का प्रार्थना पत्र दिया है।दिवस में उपजिलाधिकारी विश्वमित्र सि़ह मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार, डिप्टी सी एम ओ राजीव सिंह,पुलिस उपाधीक्षक रामनगर हर्षित चैहान थानाध्यक्ष बदोसराय गजेन्द्र प्रताप सिंह अधिशासी अभियन्ता बाढ खंण्ड शशिकांत सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक कुमार चैधरी, सहायक अभियन्ता एडीसन सिंह जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, परियोजना निदेशक डी एफ ओ वन रेंजर रामनगर, कृर्षि अधिकारी अधिशासी अभियन्ता विद्युत रामनगर, सहायक अभियन्ता विद्युत राजेश कुमार झा नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय संजय कुमार,अवर अभियंता सुनील चैधरी, मोनिका पाठक, ज्ञानेंन्द्र कुमार सिंह बी डी ओ दरियाबाद सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी थाना प्रभारी सफदरगंज दरियाबाद टिकैतनगर आदि उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table