यूपी, गोंडा। जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल को शायद यह उन्हें मालूम नही की उनके कार्यालय में अधिनस्थ तैनात प्रधान लिपिक आर एस पवार जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है, बताते चलें कि एसपी कार्यालय के बड़े बाबू पंवार साहब पहले मुरादाबाद पी टी सी में तैनात थे, उस दौरान इनके द्वारा किया गया सरकारी धन को गबन कर लेने के कारण उच्च अधिकारियों द्वारा आर एस पवार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जो अपराध संख्या 105/2005 धारा 409 आईपीसी में अंकित है, उक्त अपराध में विवेचना के दौरान आरोप सही पाया गया, इसके चलते इन महाशय के विरुद्ध विवेचक द्वारा चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दिया गया है, गौर तलब यह है कि यह कहानी यही खत्म नहीं होती है, सूत्र बताते हैं कि पूर्व में रहे कप्तान संतोष मिश्रा के कृपा पर बड़े बाबू साहब गोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी अपना पैर जमा लिए, उक्त लिपिक आरएस पवार जिस भी जिले में तैनात रहे वहां इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई और इनको दोषी भी बनाया गया, परंतु बड़े बाबू अपनी रसूख के दम पर उक्त कार्यवाही व सभी दंडो को अपनी सेवा पुस्तिका में अंकित नहीं करने दिया। अब देखना यह है की गोंडा जिले के तेज तर्रार कप्तान अंकित मित्तल बड़े बाबू पवार पर कोई कार्यवाही कर पाते हैं या नहीं।