www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

14/09/2024 7:07 pm

Search
Close this search box.

दंपती के साथ की मारपीट

कोतवाली क्षेत्र के गांव अलियासपुर निवासी बबलू कुमार पुत्र खजान सिंह का कहना है कि एक सितंबर को वह घर पर पत्नी से बात कर रहा था। इसी दौरान भाई दोली अपने साथ राहुल, विकास, कुंवरपाल सिंह व शीलू आए और गाली-गलौज करके उसको तथा पत्नी के साथ मारपीट करने लगे। जब बहन व बहनोई बचाने आए तो उनके साथ मारपीट की। गांव ताहरपुर निवासी अरविंद पुत्र देवीचरन का कहना है कि नवलपुर निवासी सुल्तान की इंद्रजीत स्कूल के समीप बैल्डिंग की दुकान है। रास्ते में निकलते समय दो सितंबर को शाम के समय 07:30 बजे सुल्तान, ललित, हरीश व सतीश ने एक राय होकर सुरेश व विपिन को घायल कर दिया तथा जान से मारने की भी धमकी दी। कोतवाल प्रवीन कुमार सिंह का कहना है कि दोनों घटना के संबंध में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table